एक बार फिर भिड़े Khesari Lal Yadav और Magahiya Jawan के 'समर - गौतम' - Virgo News : News Hindi, आज की ताजा खबर, Bihar News, Lyrics Song, Job News, Bhojpuri News Live

Breaking

Home Top Ad

शुक्रवार, 11 मार्च 2022

एक बार फिर भिड़े Khesari Lal Yadav और Magahiya Jawan के 'समर - गौतम'

 कुछ दिन पहले खेसारी लाल यादव अपनी एक्ट्रेस नम्रता माला के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे जिसमें उन्होंने अपने गाने दो घूट के बारे में चर्चा किया था इस चर्चा में खेसारी लाल यादव ने नमृता माला को फॉलो करने की बात कही थी इसी बात को लेकर मगहिया जवान के समर सिंह और गौतम सिंह ने खेसारी लाल यादव के ऊपर आरोप लगाते हुए यह कहा कि वह भोजपुरी को एक अलग दिशा की ओर ले कर जा रहे हैं खेसारी लाल यादव ऐसे व्यक्ति का इंस्टाग्राम फॉलो करने के लिए कह रहे हैं जो समाज को बदनामी के अलावा और कुछ नहीं दे सकती हैं साथ ही उन्होंने खेसारी लाल यादव को काफी ज्यादा भरा भला बुरा कहा है |

भोजपुरी में अश्लीलता मुक्त करने का मुहीम चलते है समर सिंह और गौतम सिंह

मगहिया जवान भोजपुरी में हो रहे अश्लीलता को बंद कराने की एक मुहिम चलाते हैं जिसमें गंदे गाने गाने वाले कलाकार के बारे में भला बुरा भी बोलते हैं ताकि वह गंदा गाना  बंद कर दे दोनों भाई समर सिंह और गौतम सिंह इस मुहिम में  सफल भी रहे हैं कई सारे सिंगर  ने माफी भी मांगी है और कहा है कि हम भोजपुरी में गंदे गाना बनाना बंद कर देंगे | 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ad

Post Bottom Ad